कृषि मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

September 13 2017

By:News18, 13 September 2017

रघुवर सरकार की सफलता के हजार दिन पर कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य और पशुपालन विभाग की उपलब्धियों की जानकारी कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी. रांची के सूचना भवन में आयोजित सरकार के 1000 दिन के कार्यकाल को सफलता भरा करार देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में पहली बार सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है.

1055 बीज ग्राम के गठन को बीज के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनने की शुरुआत बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के खेतों में 72 हजार डोभा का निर्माण कृषि विभाग ने किया है. केसीसी लोन एक साल के अंदर चुका देनेवाले किसानों को महज एक फिसदी ब्याज यानि छह फिसदी सूद माफ का क्रांतिकारी फैसला सरकार ने लिया है. मंत्री ने कहा कि गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दो -दो गाय दी जा रही है. जैविक खेती के क्षेत्र में सरकार आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि 7 लाख 95 हजार स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कर इस वर्ष झारखंड नंबर वन राज्य बना है|

इसी तरह राज्य में दुग्ध उत्पादन के लिए डेयरी प्लांट की स्थापना, शीत दुग्घ संग्रहण केन्द्र बनाई जा रही है. मछली उत्पादन में राज्य ने एक लाख 45 हजार मीट्रिक टन मछली उत्पादन किया है. मंत्री ने कहा कि यह एक रिकॉर्ड है.

सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए जहां केसीसी लोन पर सूद दर 7 फिसदी से घटाकर एक फिसदी कर दी है वहीं किसान हेल्प लाइन और किसान राहत कोष का गठन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में 138 सहकारी बैंकों की नई शाखा खोलने जा रही है ताकि किसानों को राहत मिले और सरकार की योजनाएं सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों तक पहुंच सके|

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|