हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कैथल शुगर मिल के 29वें पेराई सत्र का शुभारंभ हवन के बाद मिल में गन्ने डालकर किया। इस सत्र में मिल में 40 लाख गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। जिसमेें 10.25 प्रतिशत चीनी की रिकवरी दर का लक्ष्य निर्धारित है। मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार द्वारा सभी किसानों का गन्ना खरीदा जाएगा तथा समय पर गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत पेराई सत्र के गन्ने का किसानों को भुगतान किया जा चुका है तथा वर्तमान पंराई सत्र के दौरान भी किसानों को निर्धारित अवधि में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। चीनी मिल द्वारा गत पेराई सत्र के दौरान 40.43 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी तथा गत वर्ष चीनी की रिकवरी दर 10.20 प्रतिशत रही थी। चीनी मिल द्वारा गत वर्ष 4.11 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया था। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में आपसी सहयोग से ही सफलता संभव होती है।
कैथल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि मिल कर्मचारियों एवं गन्ना किसानों के बेहतर तालमेल से मिल का संचालन किया जाएगा।
इस दौरान डीएसपी रविंद्र सांगवान, निदेशक मंडल में संजीव कुमार, शमशेर सिंह, जोगिंद्र सिंह, पिरथी सिंह, सुभाष, बंसीलाल व दीवान सिंह, मुख्य अभियंता एए सिद्दकी, मुख्य रसायनविद्य कमलकांत तिवारी, गन्ना प्रबंध रामदिया श्योकंद, सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा, अचलवीर, सुभाष कादयान सहित मिल के अन्य कर्मचारी एवं गन्ना उत्पादक किसान मौजूद रहे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: अमर उजाला