Update Details

7449-2.jpg
Posted by Apnikheti
2018-03-23 04:33:26

जानिये क्या है गायों में शुष्क काल या ड्राई पीरियड,भाग-2

पिछले भाग में हमने आपको बताया, गायों के ड्राई पीरियड अर्थात् शुष्क काल के बारे में

आज हम आपको बतायेंगे गायों को ड्राई कब और क्यों करें

गायों को ड्राई करने का उपयुक्त समय इनकी उत्पादकता एवं दैहिक अवस्था सूचकांक पर निर्भर करता है, यह सूचकांक हमें गाभिन गायों के मोटे या पतले होने के विषय में जानकारी देता है, जिन गायों में पर्याप्त वसा नहीं होती उनकी दैहिक अवस्था गर्भ में पल रहे बछड़े एवं इसके लिए दूध से संबंधित क्रियाओं का भार वहन करने में असमर्थ होती है।

गायो को ड्राई करना क्यों ज़रूरी है ?

• कई बार हार्मोन असंतुलन एवं अनुचित डेयरी प्रबंधन अपनाते हुए किसान लगातार गाय का दूध निकालते रहते हैं जो सही नहीं है।

• ऐसा करने से पशु की दूग्ध कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है जिसकी भरपाई अगले ब्यांत तक करना लगभग असंभव होता है।

• याद रहे कि ब्यांत से पूर्व गायों का शुष्ककाल प्रसव के उपरांत होने वाली दूध की पैदावार को प्रभावित करता है। इसलिए अगले ब्यांत में अधिक दूध लेने की तैयारी वर्तमान दुग्धावस्था के अंतिम दौर में ही शुरू कर देना चाहिए।

गायों की शारीरिक अवस्था सूचकांक का निर्धारण और उसका महत्तव

• शारीरिक अवस्था सूचकांक का मापन शून्य से 5 अंक वाली स्केल द्वारा निर्धारित होता, जहां 5 अंक गायों में अत्याधिक मोटापे और 3 से कम अंक गाय की दुर्बलता को दिखाता है।

• सामान्य गर्भावस्था एवं प्रसव के लिए गाय का शारीरिक अवस्था सूचकांक 3.0-3.5 ही उत्तम होता है। इससे कम सूचकांक वाली गायों में प्रसव के बाद दुग्धावस्था का समय कम हो जाता है। ऐसी गाय अगली बार हीट में नहीं आती।

• ऐसे में डेयरी किसानों को भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ती है।

• ऐसे में गायों को मिलने वाले आहार का ऊर्जा घनत्व बढ़ाना एकमात्र विकल्प होता है ताकि गर्भावस्था के दौरान इनकी शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

• यदि सूचकांक का मान 3.5-4.0 के बीच में है तो इसे प्रसव क्रिया के दौरान कठिनाई हो सकती है, ऐसी गायों में थनैला रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।

• यह केवल उन्हीं गायों में होता है जिन्हें दुग्धावस्था के अंतिम 3 महीने में जरूरत से जयादा आहार खिलाया गया हो।

• अत: गायों को ड्राई करते समय शारीरिक अवस्था सूचकांक 3 के बराबर ही रहना चाहिए।