Update Details

1998-Yam.png
Posted by Apni Kheti
2019-02-26 13:54:50

Yam Framing

This content is currently available only in Hindi language.

औषधि गुणों से भरपूर जमीकंद की खेती बहुत सीमित जगहों पर की जाती है वो भी थोड़े क्षेत्र में। आप जमीकंद लगायें क्योंकि आगामी समय इसको लगाने का आ रहा है।

  • जातियों में देशी तथा श्रीप्रिया जो अधिक चिरपिरी होती है गजेन्द्र जाति में कोई चिरपिराहट नहीं होती है।
  • खेत की तैयारी अच्छी तरह से की जाये ताकि भूमि भुरभुरी हो जाये ताकि कंदों का अच्छा विकास हो सके।
  • कतार से कतार दूरी 75-100 सेमी. तथा पौध से पौध 45-60 से.मी.।
  • कंदों का उपचार थाइरम के घोल से अवश्य करें।
  • 45-50 क्विं. कंद प्रति हेक्टर लगेंगे।
  • गोबर खाद 200 टन के साथ 300 किलो यूरिया, 150 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 80 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश।
  • यूरिया की आधी मात्रा बोनी के समय तथा पूरा-पूरा स्फुर एवं पोटाश डालें।
  • यूरिया की आधी मात्रा का आधा रोपाई के 35 दिन बाद तथा आधी मात्रा 70 दिन बाद डालें।

स्रोत: Krishak Jagat