Update Details

2305-goat.jpg
Posted by Apni Kheti
2019-02-25 09:18:21

Recommendations for goat fodder management

This content is currently available only in Punjabi language.

बकरियों के लिए ऐसे करें चारा प्रबंधन:

  • बकरियां थोड़ा थोड़ा करके हर तरह के चारे को खाना पसंद करती हैं, जबकि भैंसें/गायें एक तरह का चारा पसंद करती हैं।
  • बकरियां, खुरली में से बहुत सारा चारा बाहर गिरा देती हैं, जिससे काफी नुकसान हो सकता है।
  • बकरियों के लिए एक विशेष किस्म का फीडर प्रयोग करने से इस समस्या से निज़ात पायी जा सकती है।
  • दूसरा, बकरियों को हमेशा थोड़ा थोड़ा करके चारा डालना चाहिए।
  • बकरियों की खुराक हर हालत में ताजी, साफ—सुथरी और किसी किस्म की गंध से रहित होनी चाहिए।
  • बकरियां गीला, बासी और पैरों से कुचला हुआ चारा नहीं खाती।
  • बकरियां फलीदार चारे को बहुत पसंद करती हैं। फलीदार चारे में बरसीम, शफतल, लूसर्न, सेंजी आते हैं।
  • इसके साथ साथ मुंगी, मांह, अरहर, सोयाबीन और मूंगफली के सुखे हुए पत्ते भी खुश होकर खाती हैं।
  • चरी, बाजरा, मक्की, आचार और तूड़ी इन्हें ज्यादा पसंद नहीं है।
  • बकरियां गंदा पानी पीने से कतराती हैं।
  • पानी साफ—सुथरा रखने के लिए कुंड इस तरह की बनाएं, जिसमें वृक्षों के पत्ते, चारे के ​तिल्ले, फीड, धूल—मिट्टी, मींगने या किसी और तरह का कार्बनिक मादा दाखिल ना हो सके।
  • साफ सुथरे पानी से बीमारियां भी कम लगती हैं।