Update Details

3912-pmm.jpg
Posted by Agriculture and Farmers Welfare Department, Punjab Government phase-6, Mohali
2019-02-27 16:18:46

Prime Minister Farmer's Honor Fund

This content is currently available only in Hindi language.

छोटे किसानों को सीधी माइक सहायता योजना:

परिवार की परिभाषा — पति,पत्नी और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे।

जोताई योग्य ज़मीन की मालिकी — परिवार की कुल मालिकी 5 एकड़ या इससे कम होनी चाहिए।

स्व: घोषणा पत्र भरकर सहकारी खेती सभाओं में जमा करवाने की आखिरी तिथि 25 फरवरी 2019 को बढ़ाकर 1 मार्च 2019 की जाती है। इसलिए जिन योग्य किसानों की तरफ से अभी स्व: घोषणा पत्र भरकर सहकारी खेती सभाओं में जमा नहीं करवाए वे जल्दी से जल्दी अपने स्व: पत्र जमा करवायें।

स्व: घोषणा पत्र http:/agripb.gov.in/news/pdf/pmkisannidhi.pdf लिंक के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।