Update Details

2408-pigs.jpg
Posted by Apni Kheti
2019-02-25 09:28:40

Pig Contagious diseases

This content is currently available only in Hindi language.

सुअरों की छूत वाली बीमारियों के सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

  • सुअरों की छूत वाली बीमारियों में से अहम चेचक की बीमारी।
  • यह बीमारी सुअरों में बहुत तेजी से फैलती है और विषाणु द्वारा होती है।
  • बीमारी के दौरान जानवरों में बुखार हो जाता है। पेट, कमर, टांगे और -मुंह पर दाने निकलने शुरू हो जाते हैं। जिनमें पानी भर जाता है और लाल भूरे रंग के दाने बन जाते हैं।
  • बीमारी की पहचान माता के दागों से हो जाती है।
  • जुएं बीमारियों को फैलाने में अहम ​भूमिका निभाती हैं।
  • बीमारी आमतौर पर 2—3 सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाती है परंतु पंजाब में स्वाइन फीवर और पोक्स की बीमारी के लिए कई बार -एक ही समय पर आ जाती है जिसकी पहचान जरूरी है।
  • बचाव के लिए बीमार जानवर को बाड़े के दूसरे जानवरों से अलग कर दें।