Update Details

761-Pets.jpg
Posted by Apni Kheti
2019-02-20 10:03:07

Keep these in mind to buying a dog

This content is currently available only in Hindi language.

पेट डॉग न केवल आपकी सुरक्षा करता है बल्कि वह आपकी सेहत का भी जाने-अंजाने ख्याल रखता है। डॉग की भागदौड़ के कारण लोग भी एक्टिव होते हैं। उनको टहलाने और भागदौड़ के बीच आपका वजन घटता है। डॉग्स के कारण लोगों का सोशल सर्कल भी अच्छा होता है और उनका तनाव दूर होता है। पेट्स लोगों के बुढ़ापे का अच्छा सहारा बनते हैं। अखबार, रिमोट, पिलो जैसी चीजें मालिक को थमाना अच्छी ब्रीड के कुत्तों को काफी अच्छी तरह से आता है।

इन बातों को ध्यान में रखकर खरीदें डॉग

शौक के लिए आयरिस सेटर, पूडल, मिनटन, शिहत्जू, चिवावा, पग जैसे टॉय डॉग पाल सकते हैं। बॉक्सर, लेब्राडोर, पग, बीगल, लासा, डालमेशंस बच्चों के लिए बेहद सॉफ्ट रहते हैं। जर्मन शेफर्ड और लेब्राडोर अकेलेपन को दूर करने के लिए सबसे बेहतर है। ये डॉग केयरिंग होने के साथ-साथ सिक्योरिटी के मामले में भी ठीक है। वॉच डॉग डोरबेल की तरह होता है। यह खतरा आने पर मालिक को सिर्फ अलर्ट करता है। पॉमेरेनियन, पग, लासा, बीगल, लेब्राडोर आदि इसी कैटिगरी में आते हैं। जर्मन शेफर्ड, मैसटिफ्स, बुलटेरियर, बुल मेस्टिफ, स्पॉटी, सेंट बर्नार्ड आदि गार्ड डॉग कैटिगरी में आते हैं। अपनी आर्थिकी स्थिति को देखकर भी डॉग का चुनाव करना चाहिए।

स्रोत: Jagran