Posted by Punjab Agricultural University, Ludhiana
2019-02-01 17:02:32
Expert advice for paultry farmers
This content is currently available only in Hindi language.
मुर्गी पालकों के लिए माहिरों की सलाह निम्नलिखत है:
मीट वाले चूज़े पालने के लिए यह समय बहुत अनुकूल है।अंडों वाले चूज़े डालने के लिए पहले ही योजना बना लेनी चाहिए और चूज़े किसी भरोसेमंद हैचरी से लेने चाहिए।
चूज़े खरीदते समय उन्हें प्रत्येक बीमारी के टीके लगवाने चाहिए और चूज़े डालने से पहले शैड को कीटाणु रहित कर लेना चाहिए।
चूज़ों को शुरू से ही पर्याप्त तापमान दें। पहले सप्ताह यह तापमान 95 डिग्री फार्नाहीट होना चाहिए और हर सप्ताह 5 डिग्री कम करते जाना चाहिए जब तक यह 70 डिग्री नहीं हो जाता।
चूज़े आने से 24 घंटे पहले ब्रूडर चालू कर देना चाहिए।
हमेशा संतुलित और ताज़ी खुराक ही डालें।
पक्षियों को आवश्यकतानुसार संतुलित खुराक देनी चाहिए।
चूज़ों को समय से परजीवी रहित करना चाहिए।
समय समय पर बीमार और कम पैदावार वाली मुर्गियों की छांट कर देनी चाहिए।