Expert Advisory Details

idea99lady_finger.jpg
Posted by Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
Punjab
2021-05-05 10:03:32

भिंडी की फसल के बचाव के लिए परामर्श

भिंडी- भिंडी की फसल को लीफ हॉपर कीट द्वारा काफी नुकसान होता है।

  • यह कीट दिखने में सूक्ष्म होता है, इसके नवजात एवं वयस्क दोनों पत्तियों पर चिपककर रस चूसते है।
  • अधिकता की अवस्था में पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे उभर जाते है और पत्तियां पीली तथा पौधे कमज़ोर हो जाते है जिससे फलन प्रभावित होती है।
  • इस कीट का प्रकोप दिखाई देने पर  Imidacloprid 0.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • भिंडी फसल में माइट कीट की निगरानी करते रहे।
  • प्रकोप दिखाई देने पर ईथियान प्रति 1.5 से 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव आसमान साफ़ रहने पर ही करें।
  • गर्म सब्जियां जैसे भिंडी, करेला, लौकी और खीरे की फसल में निराई-गुड़ाई करें।