Expert Advisory Details

idea99adg,jghv.jpg
Posted by Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
Punjab
2021-04-02 12:39:14

तोरिया, गेहूं और जौ की खेती करने वाले किसानों के लिए सुझाव

कोविड-19 के फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि तैयार फसलों की कटाई तथा अन्य कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों  जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा, मास्क का उपयोग, साबुन से उचित अंतराल पर हाथ धोना तथा एक दूसरे से सामाजिक दुरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें। 

तोरिया: तोरिया के परिपक्क फसल की कटाई करें।

गेहूं: गेहूं की बालियों का रंग सुनहरा हो जाये तथा बालियों के दाने कड़े हो जाये तब फसल की कटाई करें। कटाई के उपरांत फसल को 3-4 दिनों तक धुप में सुखाकर थ्रैसर से कटाई करें।

जौ: अप्रैल माह में पशुओं हेतु हरे चारे की कमी के समाधान व भरपूर उत्पादन हेतु ज्वार की बुवाई अप्रैल के दुसरे सप्ताह तक पूरा कर लें।