Expert Advisory Details

idea99PicsArt_10-23-10.58.51.jpg
Posted by GKMS, Bikaner
Punjab
2020-10-23 11:08:15

किसानों के लिए परामर्श

आने वाले दिनों में वर्षा नहीं होने के साथ रात के तापमान मे कमी होने, कम आपेक्षिक आद्रता के साथ तेज गति की हवाएं चलने और स्वच्छ आकाश छाए रहने की संभावना है।

  • किसान भाई महामारी कोविड 19 से बचाव हेतु भारत सरकार व स्वाथ्य विभाग की गाइडलाइन को मानते हुये आपस में कम से कम 1 मीटर की दुरी बनाए रखें।
  • जहाँ कहीं भी खरपतवार हो उसे नष्ट करें।
  • मूली, पालक, भेथी, गाजर आदि सब्जियों की बुबाई करें। फूल गोभी व पत्ता गोभी की तैयार पौध को खेत में लगाएं व पिछेती किस्मों की पौध तैयार करें।
  • पत्ता गोभी की किस्म गोल्डन एकर, प्राइड ऑफ़ इंडिया, मूली की किस्म पूसा चेतकी, पूसा रशिम, पूसा हिमानी, फूल गोभी की किस्म स्नोबल 16, पूसा स्नोबल, किस्म पूसा ज्योति, आल ग्रीन, पूसा हरित, गाजर की किस्म पूसा केसर, नेंटिस, पुसा मन्दाकिनी का प्रयोग बिजाई में कर सकते है।
  • बेर में फल मक्खी के प्रकोप से बचने के लिए फल मटर के आकार के बनने लगे उस समय फेनवेलरेट/इमिडाक्लोपरिड 1 मिलीलीटर प्रति 3 लीटर पानी या डाईमेथोएट 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। दूसरा छिड़काव 15 दिन के अंतराल से दोहराएँ।
  • चना, सरसों, तारामीरा, मेथी, सोंफ, ईसबगोल, जई, बरसीम व रिजक की बोआई का उचित समय है। 
  • चने की उन्नत किस्म जी एन जी-2144 (तीज), जी एन जी-1958 (मरुधर), जी एन जी-1499 (गोरी), जी एन जी-1488 (संगम), जी एन जी-1969 (त्रिवेणी), जी एन जी-1581 (गंगोर), आर एस जी-807, आर एस जी-945, आर एस जी-888, जी एन जी-469 सम्राट), जी एन जी-663 (वरदान), जी एन जी-146, आर एस जी-44, एच-208 या सी-235 लें। बड़े दाने वाली किस्म जैसे सम्राट आदि का 20 किलो बीज प्रति बीघा व मध्यम आकार वाली किस्मों का 15 किलो बीज प्रति बीघा लें।