Expert Advisory Details

idea99una_livestock_25th_feb.jpg
Posted by CSK Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur
Punjab
2021-02-25 14:28:37

आने वाले दिनों के लिए पशुपालन, मुर्गीपालन और मछली पालन से संबंधित परामर्श

पशुपालन- पशुओं को ठंड से बचाएं और जगह को सूखा रखें। जुओं चिचड़ों से बचाने के लिए Butox 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के हिसाब से पशुशाला में छिड़के। पशुओं को खांसी अपेक्षित है, निरीक्षण करते रहें। पशुओं को बरसीम के भूसे के साथ 10:1 के अनुपात में खिलाएं।

मुर्गीपालन- मुर्गियों को कैल्शियम के कंकड़ दें। मुर्गियों के दाना मिश्रण में ऊर्जा की मात्रा बढ़ा दें। मुर्गियों को इकोलोई व कोकासिडिया बिमारियों से बचाएं। मुर्गियों को बिमारियों से बचाने के लिए मुर्गीघरों में नमी मत होने दें। मुर्गीघरों में डीप-लीटर को दूसरे तीसरे दिन उल्ट दे, ताकि बीमारी न फैले। मुर्गियों को साफ पानी दें , ब्राईलर को लगातार फीड देते रहे। मुर्गियों को अण्डों का उत्पादन बढ़ने हेतू रौशनी 14 से 16 घंटे का उचित प्रबंध करें। रानीखेत बीमारी के लिए टीकाकरण करवाएं।

मछली पालन- मछली पालन की ऋतू खत्म हो रही है। तालाबों को खाली करके इनके रखरखाव की व्यवस्था करें।