
Posted by खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग और मिशन तंदरुस्त पंजाब, पंजाब
Punjab
2019-07-19 10:22:58
किसान भाईयों के लिए नरमे से संबंधित कुछ जरूरी सुझाव

किसान भाईयों! अपने नरमे के खेतों में सफेद मक्खी, हरे तेले और भूरी जूं से बचाव के लिए लगातार जांच करें। बागों के पास नरमे पर सफेद मक्खी का हमला ज्यादा होता है।
- फसलों को सूखा ना पड़ने दें क्योंकि सूखा पड़ने से सफेद मक्खी और भूरी जूं का हमला ज्यादा होता है। भारी बारिश के साथ फसलों में खड़े पानी को तुरंत बाहर कर देना चाहिए।
- पीले चिपकू कार्ड 40 प्रति एकड़ के हिसाब से खेतों में लगाएं।
- नरमे पर सफेद मक्खी की जांच रोजाना सुबह 10 बज़े तक करें। यदि नरमे के ऊपर वाले भाग में तीन पत्तों पर चार पतंगे प्रति पत्ते के हिसाब से कम है तो घबराने की जरूरत नहीं। यदि पतंगे 4 से 6 है तो पीएयू की तरफ से सिफारिश घर में बनाया नीम का घोल 1200 मि.ली. या एक लीटर निंवीसीडीन/अचूक का प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
- नीम का घोल तैयार करके के लिए चार किलो नीम के पत्ते, हरी शाखाएं और निमोलियों को 10 लीटर पानी में 30 मिनट तक उबालें। इस घोल को कपड़े में छान कर साफ करें और तरल को सिफारिश मात्रा के हिसाब से छिड़काव करें।
- सफेद मक्खी का हमला ज्यादा होने पर 80 ग्राम फलोनीकामिड 50 डब्लयू जी(उलाला) या 60 ग्राम डाईनोटेफूरान 20 एस जी(उषीन)का छिड़काव करें। यह कीटनाशक तेले की रोकथाम करते हैं।
- सफेद मक्खी के बच्चों की रोकथाम के लिए 500 मि.ली. पाईरीप्रोक्सीफिन 10 ईसी(लेनो)या 200 मि.ली. साईप्रोमेसीफिन 22.9 एस सी(उबरेन/वोलटेज) का छिड़काव करें।
- यदि पैराविल्ट का हमला नज़र आए तो तुरंत ही 24 घंटे के अंदर कोबाल्ट क्लोराईड 1 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें।
- सफेद मक्खी का हमला नरमे के इलावा ओर फसलों में जैसे कि बैंगन और कद्दू जाती की फसलों (खीरा,ककड़ी,कद्दू आदि) पर डाला जाता है। इसके लिए इन फसलों की लगातार जांच करते रहें और जरूरत के हिसाब से रोकथाम करें।
- सिफारिश किए गए कीटनाशकों का प्रयोग सही समय और सिफारिश मात्रा में करें। सफेद मक्खी की असरदार रोकथाम के लिए पौधे के ऊपर से नीचे तक सभी पत्तों पर छिड़काव होना जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए अपने इलाके के खेतीबाड़ी विकास अफ़सर/ब्लॉक खेतीबाड़ी अफ़सर से संपर्क करें या किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर सुबह 6 बज़े से रात 10 बज़े तक मुफ्त सलाह ले सकते है।
Expert Communities
We do not share your personal details with anyone
We do not share your personal details with anyone
Sign In
Registering to this website, you accept our Terms of Use and our Privacy Policy.
Your mobile number and password is invalid
We have sent your password on your mobile number
All fields marked with an asterisk (*) are required:
Sign Up
Registering to this website, you accept our Terms of Use and our Privacy Policy.
All fields marked with an asterisk (*) are required:
Please select atleast one option
Please select text along with image