प्याज, गोभी और आलू की खेती करने वाले किसान रखें इन बातों का ख़ास ध्यान
गोभी- गोभी, फूलगोभी और ब्रोकोली में लीफ फीडरों के लिए Spinosad @ 1 मिलीलीटर प्रति 3 लीटर पानी का छिड़काव जब आकाश साफ रहता है।
गोभी, फूलगोभी में downy mildew की आशंका होती है, नियंत्रण के लिए 15 दिनों के अंतराल पर Redomil MZ @ 25 ग्राम प्रति लीटर पानी में स्प्रे करें।
सब्जियों में खरपतवार हटाने की सलाह दी जाती है।
उर्वरक में बची हुई मात्रा को 15 से 25 दिन पुरानी फसल में डालना चाहिए।
फूलगोभी में 2 से 3 किलो यूरिया प्रति कनाल में डालें।
प्याज- किसानों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपने खेतों की निगरानी करें।
Imidacloprid 17.8 SC @ 1.0 मिलीलीटर प्रति 3 लीटर पानी का छिड़काव सफेद मक्खियों और अन्य चूसने वाले कीटों के खिलाफ सभी फसलों और सब्जियों में आसमान साफ़ होने पर करने की सलाह दी जाती है।
आलू- आलू के पौधों की ऊंचाई यदि 15 से 22 सेंटीमीटर हो जाए तब उनमें मिट्टी चढ़ाने का कार्य ज़रूरी है अथवा बुवाई के 30 से 35 दिन बाद मिट्टी चढ़ाई का कार्य सम्पन्न करें तथा खरपतवार निकाल दें।