ਮਾਹਰ ਸਲਾਹਕਾਰ ਵੇਰਵਾ

idea99finger_millet_uttarkhand.jpg
ਦੁਆਰਾ ਪੋਸਟ ਕੀਤਾ Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
ਪੰਜਾਬ
2021-07-28 13:29:10

Advisory for the farmers growing Finger Millet, Soybean, Sesame and Pigeon Pea crops

रागी- फसलों की निगरानी करते रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर निराई कर खरपतवारों को निकाल लें।

सोयाबीन- मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखते हुए, मध्यम और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बोई गई फसल में विरलीकरण करें एवं निराई और गुड़ाई कर खरपतवार निकाल लें।

तिल- माह के इस पखवाड़े में तिल फसल की बुवाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।

अरहर- जून में बोई गई फसल में यथासमय विरलीकरण करें एवं निराई-गुड़ाई कर खरपतकार निकाल लें।