कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी दिनॉन में वर्षा की कोई संभावना नहीं है, किसान भाई घाटियों एवं निचले पर्वतीय क्षेत्रों में समय पर बोई गई पीली सरसों की फसल में दाना भरते समय हल्की सिंचाई करें।
गेहूं- असिंचित दशा में बोई गई गेहूं की फसल में आवश्यकतानुसार निराई कर खरपतवार निकाल लें तथा सिंचित फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु संस्तुत खरपतवारनाशी रसायन का प्रयोग करें।
जौ- जौ की फसल में आवश्यकतानुसार निराई कर खरपतवार निकाल लें तथा सिंचित फसल में बुवाई के 20 से 25 दिन पर सिंचाई कर नेत्रजन की संस्तुत मात्रा में टॉप-ड्रेसिंग करें।
भैंस- इस बदले मौसम में नवजात पशुओं में निमोनिया की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए पशुओं को आहार में गर्म चीज़ें दें।