पशु पालन- अजोला तेजी से बढ़ने वाला एक जलीय पौधा है जो पानी के ऊपरी सतह पर तैरता है। इसके निचली सतह पर नील हरित शैवाल पाया जाता है। आजकल अजोला का प्रयोग पशु चारा के रूप में होने लगा है, अजोला में 20 से 25 प्रतिशत तक प्रोटीन रहता है साथ ही अन्य पोषक तत्व भी इसमें उचित मात्रा में पाए जाते है। अजोला को दुधारू पशुयों के आहार में मिलाने से दूध उत्पादन क्षमता बढ़ता है।सूअरों, बकरियों तथा भेड़ों को खिलने पर मांस में तेजी से बृद्धि होती है।अजोला का उत्पादन छिछले पानी वाली स्थानों में आसानी से किया जा सकता है। इसकी सुविधा नहीं रहने पर छोटे-छोटे गड्ढे में प्लास्टिक का आवरण बिछाकर भी आसानी से अजोला का उत्पादन किया जा सकता है। अत: आप भी अजोला का उत्पादन करें और पशुयों को खिलायें।