अद्यतन विवरण

2517-WhatsApp_Image_2020-09-08_at_20.35.45.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा
2020-09-11 09:47:56

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में किसान भाइयों के लिए पंजीकरण का अन्तिम अवसर

"मेरी फसल-मेरा ब्यौरा" में किसान भाइयों के लिए पंजीकरण का अन्तिम अवसर 

खरीफ फसलें 

15 सितंबर, 2020  तक 

किसान भाइयों, अपनी फसल का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ में अवश्य करवायें ताकि आपको अपनी फसल उत्पाद बेचने में परेशानी न हो। 

यह पंजीकरण सब्सिडी तथा अन्य लाभ लेने के लिए आवश्यक है। 

"मेरी फसल-मेरा ब्यौरा" में पंजीकरण करवायें और फसल उत्पाद बेचने में सुविधा पाएं। 

टोल फ्री नम्बर- 1800-180-2117

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा 

कृषि भवन, सेक्टर-21, पंचकूला