अद्यतन विवरण

3237-download_(1).jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Department of Rural Development and Panchayat
2020-09-18 16:53:34

पशु मेलों को अगले निर्देशों तक बंद करने से संबंधित

ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की तरफ से प्रबंधकी और लोग हित्त को धियान में रखते हुए उपरोक्त विषय संबंधी विभाग के पत्र नंबर: 30/22/2019/पम-2/एल एफ/1115, तिथि 31-08-2020 की संक्षेप में लिखा जाता है कि साल 2020-21 के दौरान विभागी तौर पर चलाये जा रहे पशु मेलों को तुरंत अगले निर्देशों  पर बंद किया जाता है यह निर्देश तुरंत लागु होने चाहिए, इन की पालना करनी यकीनी बनाई जाये।