विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99okra_bihar_09th_june.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
पंजाब
2021-06-09 12:25:28

भिंडी को लगने वाली बिमारियों का ऐसे करें समाधान

भिंडी- भिंडी एवं बोरा जैसे फल वाली सब्जियों में भी नेत्रजन का उपरिवेषन करें एवं कीट नियंत्रण हेतु मैलाथियान 2 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 7-10 दिनों के अंतराल पर फल तोड़ने के बाद दो बार छिड़काव करें। कद्दु वर्गीय सब्जियों में चूर्णिल आसिता के आक्रमण होने पर केराथेन 1.5 ग्राम प्रति लीटर या 25 किलो सल्फर पाउडर प्रति हेक्टेयर की दर से भुरकाव करें।