विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99livestock_bihar_09th_june.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
पंजाब
2021-06-09 12:34:51

पशुपालन का काम देखने किसान भाई रखें इन बातों का ध्यान

पशुपालन- पशुओं के चारे के लिए ज्वार, बाजरा तथा मक्का की बुवाई करें। इसके साथ लोबिया तथा राईस बीन की बुवाई अन्तर्वती खेती में करने से चारे की गुणवत्ता बढ़ जायेगी तथा दुधारु पशुओं के लिए पौष्टिक चारा प्राप्त होगा। पशुओं के प्रमुख रोग एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर एवं HS से बचाव के लिए पशुओं को टीके लगाएं।