द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Bihar
पंजाब
2021-06-09 12:01:14
धान की बुवाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान
धान- मध्यम अवधि के धान के किस्मों को बीजस्थली में गिराने का काम करे। इसके लिए संतोष, सीता, सरोज, राजश्री, प्रभात, राजेन्द्र सुवासनी, राजेन्द्र कस्तुरी, राजेन्द्र भगवती, कामिनी, सुगंधा किस्में अनुशंसित है। एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपाई हेतु 800-1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बीज गिराएं। बीज को गिराने से पहले बाविस्टिन 2.0 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से बीज का उपचार करें।