विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pau.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-05-19 12:21:54

Weather information released by PAU

मई महीने दौरान, 2021 महीने के पहले सप्ताह दौरान तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच गया था लेकिन अगले सप्ताह में 28 डिग्री सेंटीग्रेट पर आ गया जोकि साधारण तापमान से 10 डिग्री सेंटीग्रेट कम था, यह पश्चिमी चक्रवात के असर से हुआ। पीएयू के प्रिंसीपल एगरीयूरोलोजिस्ट डॉ. के के गिल अनुसार मई के पहले 15 दिनों में 8.9 ​मि.ली. मीटर बारिश हुई जबकि साधारण बारिश 3.6 मि.मी. रिकॉर्ड की जाती है। उन्होंने बताया है कि प्रांत में आने वाले 2-3 दिनों में बारिश होने की संभावना है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा है कि 14 मई को लक्षद्वीप और अरब सागर में कम दबाब वाला क्षेत्र बना जिसने चक्रवाती तूफान का रूप लिया जिससे बहुत जगह भारी नुक्सान हुआ। यह तूफान 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से बढ़ता हुआ 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार तक पहुंच गया अब यह राजस्थान की तरफ जा रहा है जिसके प्रभाव से बहुत सारे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना है। 18 मई से हरियाणा से दक्षिण पश्चिमी भागों में 1-3 सैं.मी. बारिश होने की संभावना है जिससे पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में 7-10 सैं.मी. तक बारिश हो सकती है। इसके इलावा 40-50 किलोमीटर तक तेज़ हवाऐं चलने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए पीएयू की तरफ से सलाह दी गई है।

  • निचले इलाकों, नदियों और जल भंडारण वाले इलाकों में जाने से बचें।
  • पानी से भरे इलाकों में घूमने की कोशिश ना करें।
  • ड्रेनेज नेटवर्क की देखभाल की जानी चाहिए ।
  • खेतों से ज्यादा पानी के निकास का प्रबंध करें।
  • खाद और कीटनाशकों का प्रयोग ना करें।
  • काटी हुई फसल को खुले में ना रखें।
  • बारिश में दौरान ध्यान से गाडियों को चलाएं।
  • गरज और बिजली के दौरान पेड़ों के नीचे ना रूके।
  • जलघर के पास ना जाएं।
  • इस दौरान कोई भी खेती से संबंधित काम करने से प्रहेज करें।
  • बिजली के खंबों और बिजली की तारों की नज़दीक ना जाएं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से की गई लंबे समय की भविष्यवाणी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 मई तक अंडमान तक पहुंच जाएगा और 21 मई को बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी। पंजाब में भी इसकी जुलाई महीने के पहले सप्ताह में पहुंचने की आस जताई जा रही है।