विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Dhaincha.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-04-24 14:04:29

Suggestions for farmers cultivating Dhaincha and Sugarcane

फसल विशिष्ट सलाह

ढैंचा: गेहूं की कटाई के बाद हरी खाद मुख्यत: ढैंचा एवं सनई की बुवाई अप्रैल के द्वितीय पखवाड़े में करें तथा बीज दर 50-60 किलोग्राम हैक्टेयर रखें।

गन्ना: अगर गेहूं की कटाई के बाद विलम्ब से गन्ने की बिजाई करनी हो तो इसे अप्रैल माह में पूरा कर लें। विलम्ब से बुवाई में CoS88230, CoS95255, CoS595222, CoS97264, Co Pant84212 आदि प्रजातियों को चुनाव करें। बुवाई हेतु गन्ना के 1/3 से 1/2 ऊपरी हिस्सों को बीज में प्रयोग करें। बीजोपचार से पूर्व बीज को 24 घंटे में पानी में भिगोएं। इससे जमाव में आशातील बढ़ोतरी होती है। बीज शोधन के लिए 1 ग्राम कार्बेंडाजिम 50% को एक लीटर पानी की दर से घोल बनाये।