द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-10-07 10:54:02
Pay attention to the farmers who work in animal husbandry
पशु पालन- वातावरण में तापमान के ऊपर नीचे होने से पशुओं का बचाव करना बहुत जरुरी है।
शेड के अंदर पराली या रेत का सूखा डाल दें ताकि अंदर से सूखा और गर्म रहे।
बदलते मौसम में दोगले पशुओं को कई बीमारियां होती है, इसलिए इनका खास तौर पर ध्यान रखें।
यदि पशु बीमार हो जाए तो डॉक्टर की सलाह लें।
स्वास्थ्य पशु ब्याने के 50 से 60 दिन बाद हीट में आता है, उसे हीट की निशानियों के लिए अच्छे से देखें और क्रॉस करवाएं या मस्नूई गर्भाधान का टीका लगवाएं ताकि दो बार ब्याने में फासले को कम किया जा सके।
यदि पशु शाम को हीट में आये तो मन्सूई गर्भाधान का टीका सुबह लगवाएं और यदि सुबह हीट में हो तो टीका शाम को लगवा लें।