फूलगोभी की पिछेती किस्में, गाजर, ब्रोकली, चीनी गोभी, पालक की बिजाई पूरी कर लें। यह समय आलू की अगेती किस्में की बिजाई पूरी कर लें।
मूली की देसी किस्में पंजाब सफेद मूली -2, शलगम (एल-1) और गाजर (पंजाब ब्लैक ब्यूटी और पी सी-161) की बिजाई खत्म कर दें।
बैंगन के फल और शाखाओं में छेद करने वाली सुंडी की रोकथाम के लिए 80 मिलीलीटर Coragen 18.5 SC या 80 ग्राम Proclaim 5 SG को 100 से 125 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। बैंगन की पेड़ी फसल न रखें।