विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99image.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-09-08 15:06:12

PAU Advisory for Sugarcane and Oil Seeds Crop

गन्ना- सितंबर की शुरूआत में गन्नों के मुँह बांध दें। बढ़िया उपज प्राप्त करने के लिए खेत को समय पर पानी देते रहें। रक्त रोग और उखेड़ा रोग से प्रभावित पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें। यह काम सप्ताह के अंतराल के समय करते रहें। इस महीने के दूसरे पखवाड़े Co 118, CoJ 85 और CoJ 64 की बिजाई शुरू कर दें।  कतारों का फासला 90 सेंटीमीटर रखें। ज्यादा मुनाफे के लिए मिश्रित फसलें जैसे तोरी, आलू, लहसुन आदि बीज सकते हैं। 

तेल बीज- सितंबर तोरी की बिजाई के लिए बहुत ही बढ़िया समय है। अगर समय पर खेत को खाली देखना चाहते हो तो तोरी की कम समय लेने वाली किस्में TL 17, PBT 37 और TL 15 की बिजाई करें। तोरी की बिजाई करते वक़्त 55 किलो यूरिया और 50 किलो सिंगल सुपरफास्फेट डालें। अगर सुपरफास्फेट खाद ना मिले तो 50 किलो जिप्सम प्रति एकड़ खास कर गंधक की कमी वाली ज़मीनों में नाईट्रोजन और फासफाॅर्स वाली खादों के साथ जरूर डालें। तेल बीजों से बढ़िया उपज प्राप्त करने के लिए तोरी और गोभी सरसों के साथ में मध्य सितंबर में बिजाई कर दें। बिजाई 22.5 सेंटीमीटर दूरी की कतारों में करें।