विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99maize-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-08-12 13:01:05

Maize Advisory from PAU

बारिश का पानी मक्की के खेत में न खड़ा होने दें क्यूकि यह फ़सल ज्यादा पानी नहीं सहार सकती। इस तरह तना गलने के रोग में विकास होता हैं।

  • मक्की में नाइट्रोजन की दूसरी किश्त (37 किलोग्राम या 25 किलोग्राम प्रति एकड़ क्रमवार लम्बा और दरमियाना/ कम समय लेने वाली किस्मों को) फ़सल घुटनों तक होने पर डालें। 
  • मक्की छेदक के नियंत्रण के लिए 30 मिलीलीटर Coragen 18.5SC को 60 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। इस सुंडी के नियंत्रण के लिए परजीवी कीड़े ट्राईकोगामा का भी उपयोग जा सकती हैं। 
  • दानों वाली फ़सल के फाल पर आर्मीवर्म का हमला दिखाई देने पर 0.4 मिलीलीटर Coragen 18.5SC (क्लोरेनट्रानिलीप्रोल) या 0.5 मिलीलीटर डेलीगेट 11.7SC (spinetoram) या 0.4 ग्राम Missile 5SC (emamectin benzoate) प्रति लीटर पानी के हिसाब से मिलाकर छिड़काव करें। 20 दिनों तक की फ़सल के लिए 120 लीटर घोल प्रति एकड़ इस्तेमाल करें।