द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-04-23 13:19:12
Important suggestions for onion and mango farmers
बागवानी विशिष्ट सलाह
प्याज: प्याज में पत्ती झुलसा रोग के नियंत्रण हेतु टेबुकोनाजोल या प्रोपीकोनाजोल का 500 मिलीलीटर हैक्टेयर की दर से किसी सर्वागी कीटनाशी का स्टीकर के साथ मिलाकर छिड़काव करें। रसायनों का छिड़काव मौसम साफ़ रहने पर करें।
आम: जब आम का फल मटर के दाने के बराबर हो जाये तो सिंचाई शुरू कर देनी चाहिए। फलों को गिरने से रोकने के लिए 20 पी पी एम, एन ए ए (0.02 ग्राम/लीटर) का छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव मौसम पूर्वनुमान को ध्यान में रखकर ही करें।