विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99makephotogallery.net_1599215624.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था State Agro-Meteorological Centre, Jaipur
पंजाब
2020-09-04 16:07:02

IMD Advisory for Jodhpur (Rajshtan) farmers

आने वाले पांच दिनों में वर्षा की सम्भावना को देखते हुए खड़ी फसल में किसी भी प्रकार के कृषि रसायन का पर्णीय छिड़काव कुछ समय तक स्थगित करें।

ग्वार- ग्वार की फसल में सफेद मक्खी व हरा तेला का प्रकोप दिखाई देने पर नियंत्र्ण हेतु Triazophos 40 EC @ 1.5 लीटर का प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करें।

मूंगफली- मूंगफली की फसल में लीफ माइनर का प्रकोप होने पर पत्तियों पर पीले रंग के धब्बें दिखाई पड़ने लगते हैं। इसके नियंत्र्ण हेतु  Imidacloprod @ 1 मिलीलीटर का प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

मूंग- मूंग की फसल में फली छेदक कीट का प्रकोप दिखाई देने पर नियंत्र्ण हेतु Quinalphos 25 EC एक लीटर का प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करें।

भिंडी- भिंडी की फसल में फली छेदक कीट के नियंत्र्ण हेतु  Fenvalerate 20 EC @ 0.5 मिलीलीटर का प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।