विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99maize_icar.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था ICAR- Indian Agriculture Research Institute
पंजाब
2021-07-06 10:59:14

Farmers should take care of these things while sowing maize

मक्का- मृदा में पर्याप्त नमी को ध्यान में रखते हुए किसान इस सप्ताह मक्का की बुवाई शुरु कर सकते है।

  • मानसून में देरी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई के पानी की उचित व्यवस्था रखे।
  • संकर किस्में ए एच-421 व ए एच-58 तथा उन्नत किस्में पूसा कम्पोजिट-3, पूसा कम्पोजिट-4 की बुवाई शुरु कर सकते है।
  • बीज की मात्रा 20 किलोग्राम/हेक्टेयर रखें।
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60-75 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 18-25 सेंटीमीटर रखें।
  • मक्का में खरपतवार नियंत्रण के लिए एट्राजिन 1 से 1.5 किलोग्राम/ हेक्टेयर 800 लीटर पानी में घोल कर छिडकाव करें।