विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99rice_crop_icar.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था ICAR- Indian Agriculture Research Institute, PUSA, New Delhi
पंजाब
2021-07-29 13:28:00

Farmers doing Paddy farming should look into this

धान- जिन किसानों की धान की नर्सरी तैयार हैं तो धान की रोपाई अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर करें।

  • रोपाई करते समय ऊपर से 2-3 इंच पत्तियों को काट दें।
  • फसल में कम से कम 2.5 सेंटीमीटर पानी खड़ा रखें।
  • पौध से पौध की दूरी 10 सेंटीमीटर तथा पंक्ति से पंक्ति की दूरी 15 सेंटीमीटर रखें।
  • जिन किसानों की पौधशाला खराब हो गई हो तो वे धान के अंकुरित बीजों की बुवाई सीधे कर सकते है, इसके लिए खेत समतल होना चाहिए। साथ ही धान की कम समय में तैयार होने वाली किस्में जैसे पूसा सुगन्ध-5, साकेत-4, गोविन्द, पी एस-5, पी आर एच-10 या क्षेत्र विशेष के लिए प्रमाणित किस्मों का बीज लेकर सीधे अंकुरित बीजों की बुवाई कर सकते है।
  • उर्वरकों में 120 किलोग्राम नत्रजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस, 40 किलोग्राम पोटाश और 25 किलोग्राम जिंक सल्फेट/ हेक्टेयर की दर से ड़ालें,तथा नील हरित शैवाल का एक पेकेट/एकड़ का प्रयोग करे ताकि मृदा में नत्रजन की मात्रा बढाई जा सकें।
  • नत्रजन की आधी मात्रा (60 किलोग्राम) ही रोपाई के समय प्रयोग करें।