विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99paddy_and_maize_icar.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था ICAR- Indian Agriculture Research Institute, PUSA, New Delhi
पंजाब
2021-07-21 11:10:28

Farmers doing Paddy and Maize farming should look into this

धान- धान की नर्सरी यदि 20-25 दिन की हो गई हो तो तैयार खेतों में धान की रोपाई शुरू करें। पंक्ति से पंक्ति की दूरी 20 सेंटीमीटर तथा पौध से पौध की दूरी 10 सेंटीमीटर रखें। उर्वरकों में 100 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस, 40 किलोग्राम पोटाश और 25 किलोग्राम जिंक सल्फेट/हेक्टेयर की दर से डाले, तथा नील हरित शैवाल एक पेकेट/एकड़ का प्रयोग उन्ही खेतो में करें जहाँ पानी खड़ा रहता हो, ताकि मृदा में नाइट्रोजन की मात्रा बढाई जा सकें। धान के खेतों की मेड़ों को मज़बूत बनाएं। जिससे आने वाले दिनों में वर्षा का ज्यादा से ज्यादा पानी खेतों में संचित हो सके।

मक्का- मृदा में पर्याप्त नमी को ध्यान में रखते हुए किसान इस सप्ताह मक्का की बुवाई शुरु कर सकते है। संकर किस्में AH-421 व AH-58 तथा उन्नत किस्में पूसा कम्पोजिट-3, पूसा कम्पोजिट-4 की बुवाई शुरु कर सकते है। बीज की मात्रा 20 किलोग्राम/हेक्टेयर रखें। पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60-75 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 18-25 सेंटीमीटर रखें। मक्का में खरपतवार नियंत्रण के लिए एट्राजिन 1 से 1.5 किलोग्राम/ हेक्टेयर 800 लीटर पानी में घोल कर छिडकाव करें।