विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cauliflower_and_mango_uttarkhand.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-10-06 10:57:35

Farmers doing Cauliflower and Mango farming should consider this

गोभी- जिन किसान भाईयों के खेत में गोभी के अगेती फसल के फल तैयार हो चुके है उन्हें काटकर बाजार भेजें तथा मध्यकालीन गोभी की पौध की रोपाई जो पिछले माह की है उसमें यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करें। साथ ही निराई गुड़ाई एवं सिंचाई की व्यवस्था करें।

आम- आम के विल्ट की समस्या को नियंत्रित करने के लिए thiophanate methyl (70% WP) को 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर पेड़ की ड्रेंचिंग 10 दिन के अंतराल पर करें। तथा स्वस्थ पौधों को copper sulphate के 1 किलो ग्राम प्रति पौधे की दर से उपचारित करें। इस समस्या से बचाव हेतु आम के बाग़ का उचित पोषण भी बहुत आवश्यक है।