द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2019-12-10 13:46:53
Experts' advice for Beekeeping
शहद की मक्खियों की कुटुंब को किसी शांत और धूप वाले दिन महसूस होने पर ही केवल दोपहर के समय निरीक्षण करें। बक्सों को ज़्यादा ना खोलें और ना ही ज़्यादा देर तक खोलें। यदि कुटुंब में पका शहद है तो दिसंबर की शुरुआत में ही इसे कुटुंब में जमने से पहले निकाल लें। रानी मक्खी/लेइंग वर्कर हुए और बहुत कमज़ोर कुटुंब को दुसरे दरमियानी बलत वाले कुटुंब के साथ मिला दें ताकि यह सर्दी निकालने के लिए अपेक्षित तापमान स्थापित रख सकें। खुराक की कमी होने की स्तिथि में या यदि मक्खियों की बाहर से नैक्टर इकठ्ठा करने की उडारी के लिए मौसम खराब हो तो चीनी का गहरा घोल (चीनी: पानी= 2:1) देकर यह कमी पूरी कर दें। तरजीह के तौरपर यह खुराकी घोल खाली छत्तों में दें। यदि कुटुंब छाया में पड़े है तो रोज़ाना 3-3 फ़ीट से कम खिसकाकर इनको धुप में कर दें। कुटुंब में केवल उतने ही छत्ते रखें जितने शहद मक्खियों की बलत के हिसाब से आवश्यक हैं। बक्से में फ़ालतू खाली छत्ते निकालकर उन्हें उचित तरीके से स्टोर कर लीजिये। शहद की मक्खियों को सर्दी से बचाने के लिए बक्से की सभी दरार और छेद बंद कर दें और कुटुंब के अंदर खाली जगह में सर्दी की पैकिंग दें। कुटुंब को किसी खुले मैदान में रखने से बचें, बल्कि कुटुंब को किसी छिपाने वाली जगह या दीवार के नज़दीक रखें ताकि कुटुंब ठंडी हवा से बचे रहें। व्यावसायिक स्तर पर काम करने वाले शहद मक्खी पालकों को अपने मक्खी फार्मों की सरसों/राया की खेती वाले इलाकों में माईग्रेशन करने के प्रयास करने चाहिए।