विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99vegetable.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-07-17 10:42:48

Expert advice on vegetables such as Bottle gourd, Tinda and Bitter Gourd

सब्जियां- सब्जी की खड़ी फसल को हफ्ते बाद पानी दें।

  • भिंडी की पंजाब सुहावनी और लोबिया की काओपिअ 263 किस्म की बिजाई की जा सकती है।
  • कद्दू जाति की सब्जियों में घीया कद्दू, घीया तोरी, करेला और टिंडा 2 किलो बीज प्रति एकड़ और वंगे की 1 किलो प्रति एकड़ सिफारिश अनुसार बिजाई करें।
  • फूलगोभी की अगेती किस्मों की पनीरी खेत में लगाई जा सकती है।
  • बैंगन में फल और शाखा के छेदक की रोकथाम के लिए 80ml कोराजन 18.5 SC या 80gm प्रोक्लेम 5 SG को 100 से 125 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें।