विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Barley_in_up.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था कृषि मौसम पूर्वानुमान, मौसम केंद्र, लखनऊ
पंजाब
2020-04-24 11:23:35

Expert advice for better production of barley crop

खरपतवार नियंत्रण, आवश्कतानुसार सिंचाई तथा संस्तुत मात्रा में नाइट्रोजन की टॉपड्रेसिंग करें। जौं की फसल में माहु का प्रकोप होने पर मिथाइल-ओ-डिमेथान 25 ई।सी। अथवा डायमीथोएट 30 ई.सी. की 1 लीटर मात्रा अथवा इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल 125 मिली/हे की दर से 600-750 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। तैयार फसल की कटाई व मड़ाई करें।