द्वारा प्रकाशित किया गया था ICAR- Indian Agriculture Research Institute
पंजाब
2021-06-11 11:50:17
Complete the sowing of Pigeon Pea crop
अरहर- अरहर की बुवाई इस सप्ताह कर सकते है। बीज किसी प्रमाणित स्रोत से ही खरीदें। अच्छे अंकुरण के लिए खेत में पर्याप्त नमी होनी आवश्यक है। किसानों से यह सलाह है कि वे बीजों को बोने से पहले अरहर के लिए उपयुक्त राइजोबियम तथा फास्फोरस को घुलनशील बनाने वाले जीवाणुओं (पीएसबी) फँफुद के टीकों से उपचार कर लें। इस उपचार से फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है। उप्युक्त किस्में:- पूसा 2001, पूसा 992, पारस तथा मानक।