द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-07-05 09:22:25
Complete sowing of Pigeon Pea, Maize, Paddy and Green Gram by the first fortnight of July
अरहर- देर से पकने वाली प्रजातियों की बुवाई, मौसम को ध्यान में रखकर जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में समाप्त कर लें।
मक्का- मैदानी क्षेत्रों में मक्का की बुवाई इस सप्ताह पूर्ण कर लें। बुवाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।
धान- धान की फसल की रोपाई आगामी जुलाई माह में पूर्ण कर लें तथा धान की सीधी बुवाई जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में कर सकते है। धान की रोपाई में पूर्व खेत में सिंचाई के लिए नाली तथा जल निकास की समुचित व्यवस्था करें। धान की मध्यम अवधि वाली किस्मों की रोपाई जुलाई के प्रथम सप्ताह तक तथा शीघ्र पकने वाली किस्मों की रोपाई जुलाई के तीसरे सप्ताह तक अवश्य पूरा कर ले। लेव लगाने के 10 से 15 घंटे बाद रोपाई करें। धान की रोपाई से पहले उसकी जड़ों को Carbendazim 1 ग्राम प्रति लीटर के घोल में आधे घंटे तक भिगोने के बाद रोपाई करें।
मूंग- पर्वतीय घाटी वाले क्षेत्रों में मूंग की बुवाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें। अधिक उत्पादन हेतु उन्नत प्रजातियों का प्रयोग करें।