विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99horticulture.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-08-16 12:07:58

All the farmers are advised to keep regular checks at plants in the orchards

बागवानी- अधिक बरसात होने पर पौधों के नज़दीक पानी जमा न होने दें, पौधे के दौर ऊँचे रखें यदि हो सके तो अधिक पानी का बाग़ से निकास कर दें।

  • पौधे के तने को बरसाती मौसम में बीमारी से बचाने के लिए नीला थोथा युक्त सफैदी के मिश्रण का लेप करें।
  • बरसाती मौसम में छोटे पौधे को सीधा रखने के लिए डंडे आदि का सहारा दें और जड़ से निकलता फुटाव लगातार तोड़ते रहें। 
  • यह नए सदाबहार किस्मों के फलदार पौधे की रोपाई का अनुकूल समय और इन्हें लगाने का काम अच्छे से करें।
  • अमरुद के फलों को काना होने से बचाने के लिए बाग़ में PAU फ्रूट फ्लाई ट्रैप (16 ट्रैप प्रति एकड़) लगाएं।
  • बरसात ऋतु के अमरूदों को काने होने से बचाने के लिए पूरे बड़े पर सख्त हरे फलों को सफेद रंग के नान वूवन लिफ़ाफ़े के साथ ढका जा सकता है।