विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99crop_up.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था स्काइमेट वेबसाइट
पंजाब
2020-01-24 14:45:44

Agricultural advisory for farmers according to the weather

27 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने के अनुमान को देखते हुए किसानों को सलाह है कि इस दौरान छिड़काव किया जा सकता है। फसलों में सिंचाई मिट्टी की नमी के अनुसार ही करें। चूंकि 28-29 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है, इसलिए फसलों में अधिक पानी देने से बचें।

चने की फसल इस वक़्त कई जगहों पर फूल निकलने की अवस्था में है ऐसे में कीटों के प्रकोप की आशंका होती है। कीट नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ 3-4 फेरोमोन (feromon) trap लगाएँ। मौसम के प्रभाव से बचाने व अच्छी उपज हेतु टमाटर व बैंगन की नर्सरी पोलीहाउस में बनाएँ। साफ मौसम के साथ ठंडी हवाएं चलने के अनुमान को देखते हुए चने की फसल में झुलसा रोग की आशंका बढ़ गयी है, इसकी रोकथाम हेतु जाइरम (Ziram) 80 डब्लू पी फफूंदनाशी 2 ग्राम प्रति लीटर में मिलाकर छिड़काव करें।