द्वारा प्रकाशित किया गया था ICAR- Indian Agriculture Research Institute
पंजाब
2021-07-06 11:09:28
Advisory related to Pigeon Pea and Sorghum
अरहर- कम समय में पकने वाली अरहर की किस्मों (पूसा 991, पूसा 992, पूसा 2001, पूसा 2002) की बुवाई 10 जुलाई तक मृदा में पर्याप्त नमी को ध्यान में रखते हुए की जा सकती है।
बीज किसी प्रमाणित स्रोत से ही खरीदें।
किसानों से यह सलाह है कि वे बीजों को बोने से पहले अरहर के लिए उपयुक्त राईजोबियम तथा फास्फोरस को घुलनशील बनाने वाले जीवाणुओं (पी एस बी) फँफूद के टीकों से अवश्य उपचार कर लें।
इस उपचार से फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है।
ज्वार- यह समय चारे के लिए ज्वार की बुवाई के लिए उप्युक्त हैं अतः किसान पूसा चरी-9, पूसा चरी-6 या अन्य संकर किस्मों की बुवाई मृदा में पर्याप्त नमी को ध्यान में रखते हुए कर सकते है।