आगामी दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है। अधिकतम एवं न्यूमतम तापमान क्रमश 17.0 से 19.0 व 6.0 से 7.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा के 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मुख्यत उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी पांच दिनों में मौसम साफ रहेगा। घाटियों व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में, सिंचित दशा में गेहूँ फसल की बुबाई द्वितीय सप्ताह तक करें।
जौ- फसल की बुबाई माह के प्रथम सप्ताह तक अवश्य कर लें।
मसूर की दाल- मसूर की बुबाई पूर्ण करें।
मूली- बीज उत्पादन हेतु मूली की जड़ों का चुनाव कर, नए खेतों में प्रतिरोपण करें।