द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-02-08 10:34:18
Advisory for farmers cultivating Wheat, Mustard, Gram and Barley
गेहूं- खेत में पानी की उचित निकासी को बनाए रखें।
गेहूं की फसल मे पीला रतुआ रोग का प्रकोप दिखाई पड़ने पर Propiconazole 25 EC का 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
रसायनों का छिड़काव मौसम साफ रहने पर करें।
सरसों- सरसो के खेत में पानी की उचित निकासी को बनाए रखें।
सरसों में Sclerotinia rot दिखाई देने पर, संक्रमित पौधे को हटाकर जला दें और carbendazim का 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव मौसम साफ होने पर करें।
चना- जल निकासी की उचित व्यवस्था बनाए रखें।
चना में फल बेधक के नियंत्रण हेतु, Chlorantraniliprole 18.5 SL के 125 मिलीलीटर या Emamectin Benzoate 5 SG का 220 ग्राम, 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव मौसम साफ़ रहने पर करें।
जौ- फसल मे पीला रतुआ रोग का प्रकोप दिखाई पड़ने पर Propiconazole 25 EC का 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव मौसम साफ रहने पर करें।