विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_lentil_msoor_oil_seed.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-15 10:40:38

Advisory for farmers cultivating wheat, kidney beans, lentils and oilseeds

गेहूं- घाटियों व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में, सिंचित दशा में फसल की बुवाई इस सप्ताह पूर्ण करें।

राजमा- घाटियों व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैयार फसल की कटाई कर लें तथा 2-3 दिन सुखाने के बाद गहाई कर दाने अलग कर लें।

  • मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फलियों में दाना बनने की अवस्था मे हल्की सिंचाई कर लें।

मसूर- मसूर की बुवाई पूर्ण करें तथा पिछले माह बोई गयी फसल में यथा समय निराई कर खरपतवार निकाल लें।

तेलबीज- जमाव के 15 दिन बाद घने पौधों में पौधों से पौधों की दूरी विरलीकरण द्वारा 15 सेंटीमीटर कर दें।