द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-10-23 10:54:47
Advisory for farmers cultivating Wheat, Field Pea and Lentil crops
गेहूं- असिंचित दशा में गेहूं संस्तुत प्रजातियों- PBW 644, PBW 396, PBW 299, C 306 तथा WH 1080 की समय से बुवाई अक्टूबर के आखिर में मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।
मसूर की दाल- मसूर की बुवाई करें। बुवाई हेतु मसूर की उन्नतशील किस्में PL 406, PL 639, PL- 4,5,7,8, DPL-15, 62 आदि का चुनाव करें। मसूर हेतु बीज दर 30 से 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें तथा बुवाई 30 सेंटीमीटर पर करें।
मटर- दाल वाली गोल मटर की बौनी प्रजाति- Aparna, Malviya matar-5, DDR-23, Pant matar 13, 14, 25, 75 एवं सामान्य किस्म- Pant matar-42 का चुनाव कर इस माह बुवाई करें। मटर की बौनी प्रजाति हेतु बीज दर 100 से 125 कोलगरान प्रति हेक्टेयर तथा समान्य किस्मों 75 से 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें तथा बुवाई 30 सेंटीमीटर की दुरी पर करें।