विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_crops.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-11-23 13:27:33

Advisory for farmers cultivating wheat crop

गेहूं- वर्तमान औसत तापमान लगभग 20 से 22 डिग्री सेल्सियस है, गेहूं की बुवाई के लिए उपुक्त है।

  • इसलिए किसानों की बुवाई शुरू करने की सलाह दी जाती है।
  • उन्नत किस्में- Raj- 4238, Raj- 4079, MP-3288, HI-8713, DBW-110 और Raj-4220. 
  • बीज की मात्रा 150 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें।
  • जिन खेतों में पहले से दीमक का प्रकोप हो उनमें chlorpyrifos 20 EC @ 4 मिलीलीटर प्रति किलो बीज की दर से बीज को उपचारित करने के पश्चात ही बुवाई करें।
  • नत्रजन, फास्फोरस तथा पोटाश उर्वरकों की मात्रा 120, 40 व 30 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए।