विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_and_oil_seeds_pau_20th_oct.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-10-20 08:45:13

Advisory for farmers cultivating Wheat and Oil Seed crops

गेहूं- गेहूं की फसल की बिजाई के लिए तैयारी शुरू शुरू कर लें।

  • सेंजू हालातों के लिए गेहूं की PBW 869, PBW 824, सुनहरी (PBW 766), PBW 1 चपाती, DBW 187, HD 3226, उन्नत PBW 343, उन्नत PBW 550, PBW 1 जिंक, PBW 725, PBW 677, HD 3086, WH 1105, HD 2967 और बड़ानक गेहूं की WHD 943 और PDW 291 किस्मों की बिजाई के लिए बीज का प्रबंध कर लें।

तेलबीज- यह समय गोभी सरसों की किस्में PGSH 1707, GSC 7, GSC 6, हाइओला पैक 401, GSL 2 और GSL 1 की बिजाई के लिए अनुकूल है ।

  • इस समय राई की किस्में RCH 1, PHR 126, गिरीराज, RLC 3, PBR 357, RLM 619, PBR 97 और PBR 91 की बिजाई भी शुरू कर लें।
  • यदि गोभी सरसों की बिजाई किसी कारण लेट हो रही है तो गोभी सरसों की पनीरी तैयार करके  नवंबर से मध्य दिसंबर तक लगा सकते हैं। गोभी सरसों की पनीरी तैयार करने के लिए 400gm बीज एक एकड़ के लिए काफी  है।