द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2022-01-10 11:06:34
Advisory for farmers cultivating Wheat and Mustard
गेहूं- फसलों में वर्षा के बाद तापमान में गिरावट आने से पत्तियां पीली पड़ सकती है।
पत्तियां पीली पड़ने पर, इसके रोकथाम हेतु 2 प्रतिशत यूरिया व 0.5 प्रतिशत जिंक का छिड़काव करें।
सरसों- किसानों को सलाह दी जाती है कि वे कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें।
सरसों में माहुं का प्रकोप बढ़ने पर Thiamethoxam 25 WG 50-100 ग्राम मात्रा का 600-700 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव मौसम साफ होने पर करें।